नन्हे मुन्ने बच्चों ने कविता वाचन से किया मुग्ध

संवाददाता | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Sep 2023 , 19:37:21 PM
  • Share With



मेरठ। उमालोक पब्लिक स्कूल, भटीपुरा गढ़ रोड, मेरठ में 'हिन्दी कविता वाचन' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन आलोक भटनागर, डायरेक्टर अभिनव भटनागर, फाउन्डर मैम श्रीमती उमा भटनागर तथा डिप्टी डायरेक्टर मैम श्रीमती स्वाति भटनागर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
 इस प्रतियोगिता में 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से नर्सरी की नबा प्रथम, नित्यम द्वितीय तथा जिया खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी में विराज प्रथम, अन्वी हुड्डा द्वितीय तथा परी तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही कक्षा यूकेजी में प्रियांशु प्रथम, अनाया काजला द्वितीय तथा आरोही तृतीय रहे।
कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षकों के साथ प्रधानाचार्य का विशेष योगदान रहा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान