प्रियंका ने पोंछे मारे गये बीडीसी सदस्य की मां के आंसू

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 01 Nov 2020 , 23:38:23 PM
  • Share With



कानपुर, 01 नवम्बर  उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर में कथित रूप से पुलिस की गोली के शिकार युवक के परिजनों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन पर बात की और उन्हे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।



श्रीमती वाड्रा ने भदरस गांव के जंगल में मारे गये पूर्व बीडीसी सदस्य पप्पू बाजपेई की मां से रविवार शाम फोन पर बातचीत की और उन्हे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होने मृतक की मां सुंदरा देवी से कहा कि उन्हे घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ और पार्टी आपकी हर तरह से मदद को तैयार है। पीड़ित परिवार कांग्रेस कार्यकर्ता कनिष्क से मदद प्राप्त कर सकता है।



मृतक की मां ने कहा कि उसके पुत्र को कुछ लोग शाम को लेकर गये थे और जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। उसका पुत्र मन लगाकर सेवा करता था और खाना बनाता था। उन्होने कहा “ हमारा लड़का रात भर वहां पड़ा रहा, अब हमार काउन मदद करे काउन हमारी सेवा करै, हम क्या करें, हमारे न कुछ है न कमाने वाला है हम क्या करें बताओ।”



प्रियंका ने कहा “ मेरी तरफ से जो भी मदद कर सकती हूं होगी, मैं हूं आपके साथ, हम मदद करेंगे आपकी।”
गौरतलब है कि शनिवार सुबह खेतों के लिए जा रहे ग्रामीणों ने खून से लथपथ पप्पू बाजपेई का शव जंगल के पास पढ़ा हुआ देखा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए पुलिस को दी थी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला के साथ मैनपुरी से विधायक व घाटमपुर में हो रहे उपचुनाव के प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे।



सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था जिसके चलते देर शाम चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था तो वही एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश के बाद उप निरीक्षक प्रेमवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था और वही सिपाही दीपांशु सस्पेंड कर दिया गया था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान