बिजली विभाग की तरफ सेक्टर 5 के नाम से खुला नया सब डिविज़न ऑफ़िस आस पास की कोलोनियों ओर गुड़गाँव गाँव के लोगों अब नही जाना होगा सब डिविज़न ऑफ़िस सेक्टर

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 06 Jul 2021 , 16:39:28 PM
  • Share With



बिजली विभाग की तरफ से सेक्टर 5 के नाम नई सब डिविज़न ऑफ़िस खुल गया है। जोकी फ़िल हाल शीतला माता शिकायत केन्द्र पर ही खुला है। दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3, 5 ओर 6 ने बताया इस सब डिविज़न का फ़ायदा आस पास के लोगों को भी मिलेगा ओर अब बिजली विभाग के कार्य इस एरिया के लोगों को नही जाना होगा सब डिविज़न ऑफ़िस सेक्टर 14 जिसमें सेक्टर 3, 5 ओर 6, गुड़गाँव गाँव, अमन पुरा, दयानन्द कॉलोनी, सेक्टर 12, शीतला कॉलोनी, अशोक विहार फ़ेस 1, 2 ओर 3, 
दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि हम काफ़ी समय से बिजली विभाग से माँग कर रहे थे की हमारे एरिया की अलग सब डिविज़न होनी चाहिए क्योंकि हमारी सब डिविज़न सेक्टर 14 काफ़ी दूर पड़ता है ओर वहाँ काफ़ी भिड मिलती है ओर अधिकारी भी काम ज़्यादा होने की वजह मिलने मैं समय लगता है।ओर हमने ये जानकारी फिर दोबारा श्री मनोज यादव एस॰ई॰ को दी ओर उन्होंने हमारी बात बिजली विभाग तक ओर श्री रणजीत चौटाला बिजली मन्त्री हरियाणा सरकार तक पहुँचाई ओर बिजली विभाग को लगा की सेक्टर 5 के नाम से अलग सब डिविज़न बने।
हमारी आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 श्री मनोज यादव एस॰ई॰ ओर बिजली विभाग ओर श्री रणजीत चौटाला बिजली मन्त्री हरियाणा सरकार का धन्यवाद करती है।
श्री संजय मंगला एस॰डी॰ओ॰ सेक्टर 3,5 ओर 6 की मीटिंग ली ओर उन्होने बताया की हमने सब डिविज़न सेक्टर 5 का कार्य स्टार्ट कर दिया है ओर नये एस॰डी॰ओ॰ ने कार्य भार सम्भाल लिया जिनका नाम श्री प्रभांश प्रताप हैं जो की गेट की परीक्षा पास ओर बी० टेक ० हैं अभी हरियाणा सरकार की एस॰डी॰ओ॰ की नई भर्ती मैं लगे हैं। सेक्टर 3,5 ओर 6 की आर॰डबल्यू॰ए॰ ने श्री प्रभांश प्रताप एस॰डी॰ओ॰ का स्वागत किया।
श्री संजय मंगला एस॰डी॰ओ॰ ओर श्री प्रभांश प्रताप एस॰डी॰ओ॰ ओर श्री मोहन लाल जे॰ई॰ ने हमारी बिजली सम्बंधित समस्याएँ सुनी ओर उन्हें जल्द दुर्स्त करने को कहा। दिनेश वशिष्ठ ने कहाँ कि हमारे सेक्टर 3,5 ओर 6 ओर जगह की तुलना मैं बिजली समस्या कम है क्योंकि हमारे सेक्टर का कुछ भाग स्मार्ट ग्रिड प्रोजक्ट से जुड़ गया है बाकि एरिया भी जल्द जुड जायेगा जिससे हमारे सेक्टर की बिजली सम्भंधित समस्याएँ ख़तम हो जाएँगी। 
एस॰डी॰ओ॰ मीटिंग मैं गजेंदेर गुप्ता प्रेसिडेंट रोटरी क्लब, पवन सपरा एक्स प्रेसिडेंट रोटरी, जोकी दोनो सेक्टर 5 मैं रहते हैं। ओर मनोज शर्मा, राजेश शर्मा, विजय ढींगरा व सेक्टरवासी सामिल हुए




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान