1 घंटे की बारिश ने गुरुग्राम डूबा दिया

दिनेश कुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 29 Jul 2022 , 13:17:23 PM
  • Share With



गुरुग्राम : एक बार फिर 1 घंटे की बारिश ने जिला प्रशासन के तमाम दावों पर पानी फेर दिया जिसमें कहा था कि इस बार गुरुग्राम में जलभराव नहीं होगा और जाम नहीं लगेगा देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में किस तरह से 1 घंटे की बारिश में गुरुग्राम पानी पानी हो गया

पानी में तैरती हुई है गाड़ियां और जलभराव के बीच गुजरते ये लोग उस शहर के हैं जिस शहर की पहचान दुनिया के बड़े शहरों में होती है जी हां यह साइबर सिटी गुरुग्राम की तस्वीरें .... जहां 1 घंटे की बारिश ने जिला प्रशासन के उन तमाम दावों और वादों पर पर पानी फेर दिया जिसमें कहा गया था कि इस बार गुरुग्राम में जलभराव नहीं होगा और जिसकी वजह से गुरुग्राम में जाम जैसे हालात पैदा नहीं होंगे लेकिन हर बार इसी तरह की तस्वीर बारिश के बाद दिखाई देती है जिला प्रशासन की मानें तो इस बार जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाकर 16 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों की पूरी फौज तैयार करी थी और गुरुग्राम वासियों से वायदा किया था कि इस बार गुरुग्राम में जलभराव नहीं होगा लेकिन 1 घंटे की बारिश ने फिर जिला प्रशासन के तमाम दावों को इस बारिश में बहा दिया ...

अगर हम गुरुग्राम की बात करते हैं तो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड, एक्सटेंशन रोड ,शीतला माता मंदिर रोड ,बसई रोड ,के अलावा कई सेक्टरों में 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ नजर आया .... जिसकी वजह से लोगों को घंटे जाम में फंसना पड़ा तो वहीं कुछ लोगों की गाड़ियां भी इस पानी में डूबते हुए नजर आए नजारा इस कदर था कि लोगों को 3 से 4 फीट पानी से होकर गुजरना पड़ा... तो वहीं पुलिस की तरफ से दावा किया गया था कि इस बार ग्यारह सौ से ज्यादा पुलिस के जवान इस बारिश के दौरान तैनात रहेंगे और किसी भी वाहन को बारिश के पानी में रुकने नहीं दिया जाएगा.. पुलिस की तरफ से दर्जनों क्रेन का भी इंतजाम किया गया था लेकिन ट्रैफिक पुलिस की इस बारिश में बेबस नजर आई और पुलिस के भी तमाम दावे और वायदे इस बारिश की भेंट चढ़ गए ....

बहरहाल जिस तरह से 1 घंटे की बारिश में पूरे शहर को पानी पानी कर दिया उससे तो यही लगता है कि गुरुग्राम में चाहे सरकार और प्रशासन कितने ही दम भरते नजर आए लेकिन बारिश इन तमाम दावों पर भारी पड़ती नजर आती है और गुरुग्राम के लोगों को हर बार इसी तरह से बारिश में दो-चार होना पड़ता है सवाल यह कि आखिरकार कब यह हालात सुधरेंगे और कब लोगों को जाम और जलभराव से राहत मिलेगी





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान