14 सितंबर को मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए आज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 29 Sep 2020 , 18:50:25 PM
  • Share With



आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र कोरोना संकट के बीच बुलाया गया था और इस सत्र में मनीष सिसोदिया की तबीयत बेहद खराब होने के कारण उन्होंने हिस्सा नहीं लिया और इसके बाद से ही लगातार उनकी तबीयत खराब होती रही इलाज के दौरान मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन पर रखा इसके पश्चात साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था मनीष सिसोदिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने ट्वीट भी किया कि हल्का बुखार होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा। लेकिन अब खुशखबरी यह है कि मनीष सिसोदिया को मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है उनकी तबीयत ठीक होने के बाद दोबारा करोना जांच किया गया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और तबियत में भी काफी सुधार है डॉक्टर ने उन्हें 1 हफ्ते के आराम के लिए कहा है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान