18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के निर्णय का स्वागत:गहलोत

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 21 Apr 2021 , 20:30:15 PM
  • Share With



जयपुर /राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के निर्णय का स्वागत किया है।

श्री गहलोत ने आज यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी और राज्यों द्वारा लगातार मांग करने के बाद केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी निशुल्क वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी चाहिए। फ्री वैक्सीन ना मिलने पर युवाओं का केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि राज्यों में सभी आयुवर्ग के लोगों को एक ही मशीनरी (मेडिकल स्टाफ) वैक्सीन लगाएगी। यह उचित नहीं होगा कि युवाओं से पैसे लिए जाएं और बाकी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाए। केन्द्र सरकार को 60 वर्ष, 45 वर्ष एवं अब 18 वर्ष अधिक आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए एक ही नीति अपनानी चाहिए।

 गहलोत ने कहा कि घातक कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है एवं संक्रमितों की मृत्यु दर भी अधिक है। ऐसे में केन्द्र सरकार को वैक्सीन की कीमत का भार युवाओं पर ना डालकर तेजी से निशुल्क वैक्सीनेशन करना चाहिए।

कोविड के इस संकट में राज्यों पर अतिरिक्त भार पड़ने से आमजन को परेशानियां आएंगी एवं राज्यों में विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को वैक्सीन लगाने की अनुमति देना स्वागतयोग्य कदम है। इससे सक्षम लोग वैक्सीन खरीद कर लगवा सकेंगे एवं सरकार पर भार भी कम होगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान