180km की तेज रफ्तार से चलेगी रैपिड रेल जानिए क्या है खासियत

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 26 Sep 2020 , 15:46:31 PM
  • Share With



मोदी सरकार की योजना एवं महत्वाकांक्षा योजनाओं में से एक है रैपिड रेल जोकि 180 km घंटे की रफ्तार से चलेगी और इस दौरान दिल्ली के आस पास के राज्यो में आवाजाही आसान हो जाएगी यही नहीं इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से और आसपास के राज्यों में कनेक्टिविटी का विश्व स्तरीय ढांचा भी तैयार हो जाएगाप्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ नीति के अंतर्गत बॉम्बार्डियर के सावली प्लांट में आरआरटीएस के सारे ट्रेन सेट का होगा निर्माण सतत एवं ऊर्जा कुशल आरआरटीएस ट्रेन का डिजाइन दिल्ली के प्रसिद्ध लोटस टेंपल से प्रेरित है। 


चलिए जानते हैं रैपिड रेल की खासियत

1. भारत में रैपिड रेल आधुनिक प्रणाली वाली ट्रेन है जोकि 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी

2. स्टेनलेस स्टील से बनी ये एयरोडायनामिक ट्रेनें हल्के होने के साथ-साथ पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी

3. प्रत्येक कोच में प्रवेश और निकास के लिए प्लग-इन प्रकार के छह स्वचालित दरवाजे होंगे, जबकि बिजनेस क्लास कोच में ऐसे चार दरवाजे होंगे





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान