23 व 24 अगस्त को लगाए जाएंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

Hasan jamal | Public Asia
Updated: 21 Aug 2021 , 17:18:25 PM
  • Share With



अलीगढ़ः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील अतरौली के तहसील परिसर, न्यायालय परिसर या किसी ग्रामीण क्षेत्र में 23 अगस्त को एवं तहसील खैर के के तहसील परिसर, न्यायालय परिसर या किसी ग्रामीण क्षेत्र में 24 अगस्त को अपरान्ह 3ः30 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। 


  प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि को शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए तहसील पदाधिकारियों, तहसील बार पदाधिकारियों एवं पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर जारी शासकीय योजनाओं, तहसील स्तर पर संचालित योजनाओं एवं सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक हों।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान