4.19 करोड़ से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात

Swati verma | Public asia
Updated: 18 Feb 2022 , 15:21:41 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस महामारी के लगातार घटते मामलों के बीच बीते 24 घंटे में 66,254 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की कुल संख्या 4.19 करोड़ से अधिक हो गयी।इस दौरान 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई। इन राज्यों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह, बिहार, दादर नागर हवेली और दमन एवं दीव, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, तेलंगाना तथा त्रिपुरा शामिल हैं।

देश में गुरुवार को 37,86,806 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। इसी के साथ देश भर में अब तक करीब पौने दो अरब लोगों यानी 1,74,64,99,461 को टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 25,920 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 4,27,80,235 पर पहुंच गयी है। इस दौरान कोरोना की चपेट में आकर 492 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,10,905 हो गयी है।

इसी अवधि में 66,254 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 4,19,77,238 हो गयी है। कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 40,826 घटकर 2,92,092 रह गयी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.68 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी रेट 98.12 फीसदी है। इस दौरान मृत्यु दर घट कर 1.19 प्रतिशत पर आ गयी।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 14,371 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,00,211 रह गयी। वहीं 22,707 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 62,85,477 हो गयी है, जबकि 319 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 63,338 हो गया है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 3,626 घटकर 27,798 रह गये। इस दौरान राज्य में 6,383 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 76,81,961 हो गयी। इस महामारी से 40 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,532 हो गया।

वहीं, तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 3,522 घटकर 23,772 रह गये है। वहीं 4,768 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 33,80,049 हो गयी है, जबकि छह लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,962 हो गया है।इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 3,523 घटकर 19,797 रह गयी है। इस दौरान 5,079 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,73,580 हो गयी है। वहीं 23 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,738 पर पहुंच गयी है।राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 2,011 घटकर 14,085 हो गये हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 12,47,894 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,501हो गया है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1,458 घटकर 11,535 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,09,345 हो गयी है। इस दौरान छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,709 हो गयी है।पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 10,592 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,92,093 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 640 पर स्थिर है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,474 घटकर 9,492 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 20,29,351 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23,419 तक पहुंच गया है।आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1,338 और घटकर 9,470 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 22,90,853 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,707 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 8,014 रह गये हैं तथा अब तक 12,00,204 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,864 तक पहुंच गयी है।पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 915 और घटकर 8,776 रह गये हैं तथा 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21,094 हो गया है। राज्य में अभी तक 19,82,605 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ओडिशा में कोरोना के 595 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 7,252 रह गयी है। राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 12,64,571 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8,961 हो गया है।तेलंगाना में सक्रिय मामले 927 और घटकर 6,746 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4108 पर स्थिर है। वहीं 7,74,742 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4,601 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 4,22,347 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7,667 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।छत्तीसगढ़ में कोरोना के 747 सक्रिय मामले घटकर 4,056 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 11,30,227 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,018 हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना के 171 सक्रिय मामले घटकर 3,026 रह गये है, जबकि 9,05 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,25,050 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,091 हो गया है।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,279 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 7,36,804 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17,642 हो गया है।बिहार में इस दौरान सक्रिय मामलों में 376 की कमी होने से इन मामलों की संख्या 2,479 हो गया है। वहीं राज्य में अब तक 7.14 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि इस अवधि में चार और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 6,623 हो गयी है।

असम में 2,479, हिमाचल प्रदेश में 2,246, मणिपुर में 2,094, गोवा में 1,227, पुड्डुचेरी में 691, मेघायल में 510, लद्दाख में 416, चंडीगढ़ में 375, अचरुणाचल में 361, सिक्किम में 214, त्रिपुरा में 111, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 83, लक्षद्वीप में 67 (यहां सक्रिय मामले में केवल एक की वृद्धि हुई है) तथा दादर और नागर हवेली दमन दीव में 21 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान