5 सितंबर को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में होने वाली महापंचायत के लिए किया जनसंपर्क

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 03 Sep 2021 , 19:10:38 PM
  • Share With



बहसूमा। आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में होने वाली किसान महापंचायत के लिए शुक्रवार को गांव मोड कला बैठक की गई। बैठक के दौरान गांव घूमकर लोगों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की। इस दौरान प्रभात देशवाल ने कहा कि इस महापंचायत में किसानों को पूरे दलबल के साथ हिस्सा लेना है।

यह पंचायत निर्णायक होगी और इस पंचायत में आगे की रणनीति तय की जाएगी। वही सचिन चौधरी ने सभी किसानों से इस ऐतिहासिक पंचायत में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत में बकाया गन्ना भुगतान, बिजली के बढ़ती कीमतें जैसी समस्याओं पर भी प्रमुखता से विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को इस बार जागरूक होने की जरूरत है यदि इस बार भी किसान आंदोलन का हिस्सा ना बने तो भाजपा सरकार उन्हें पूरी तरह बर्बाद कर देगी।

काले कानूनों को वापस कराने के लिए किसानों को अभी और अधिक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी जिसके लिए आप सभी किसानों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान प्रभात देशवाल,सचिन चौधरी, गौरव चौधरी ,आशीष चौधरी, आदेश देशवाल, रितिक देशवाल, सागर देशवाल, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान