7वां वेतन आयोग : सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का एक और तोहफा, अब इस भत्‍ते की रकम बढ़ाई

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 Jul 2021 , 21:09:50 PM
  • Share With



नई दिल्‍ली, । केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (Dearness allowance, DA) बढ़ने के साथ एक और अच्‍छी खबर आ रही है। सरकार ने उनका DA बढ़ाने के बाद House Rent Allowance (HRA) भी रिवाइज कर दिया है। इससे अगस्‍त के वेतन में HRA भी बढ़कर आएगा। सरकार के आदेश के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया क्‍योंकि DA 25 फीसद का मार्क पार कर गया है।फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा। ये क्‍लासिफिकेशन X, Y और Z class शहरों के हिसाब से है। यानि जो केंद्रीय कर्मचारी X Class City में रहता है उसे अब ज्‍यादा HRA मिलेगा। इसके बाद Y Class और फिर Z Class वाले को।

पहले कितना मिल रहा था HRA

एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्‍यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी की मानें तो 7th Pay Commission लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने HRA का तरीका बदल दिया था। इसकी 3 कैटेगरी-X,Y और Z बनाई गई थी। इसके हिसाब से 24 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद HRA मिलना तय हुआ था। यह भी कहा गया था कि जब DA 25 फीसद का मार्क क्रॉस करेगा तो इसे रिवाइज किया जाएगा। बता दें कि अब DA बढ़कर 28 फीसद हो गया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान