73 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 09 Jul 2021 , 19:05:52 PM
  • Share With



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री श्री मान हंस चैधरी जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी इन 73 वर्षों की यात्रा में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि सदैव छात्र हितों के लिए कार्य करती है तथा छात्रों को ज्ञान शील एकता का पाठ पढ़ा कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित करता है। आज 73 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में अभाविप ने वर्धमान कॉलेज में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया है जिसका उद्देश्य है कि आगामी परीक्षाओं में सभी परीक्षार्थी 100 ्रप्रतिषत वैक्सीनेटेड हो, जिससे सभी छात्र कोविड से पूरी तरह से सुरक्षित रहकर परीक्षा दें तथा देश को ब्वअपक से सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें। तहसील संयोजक आर्य वर्मा ने कहा अभाविप द्वारा आयोजित निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में छात्र-छात्राओं एवं बिजनौर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कराया, वैक्सीनेशन शिविर में लगभग 230 वैक्सीन लगाई गई। स्थापना दिवस के उपलक्ष में सभी छात्र छात्राओं से अभाविप से जुड़ने की अपील की गई, अभाविप दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनने के लिए निरंतर छात्र हितों एवं समाज के बीच राष्ट्रभक्ति की भावना जगा कर आज समाज और छात्रों के बीच सबसे अधिक प्रभावी और पॉपुलर संगठन है। इस दौरान प्रांत मंत्री हंस चैधरी, विभाग संयोजक शशिकांत बालियान, आर्य वर्मा, छात्र नेता मोहित राजपूत , हनी हलावत, शुभम पाल, मिथुन पवार, देव कोठीवाल, केशव राजपूत, कोवीड वैक्सीनेशन टीम अर्बन बिजनौर की अलका, शाजिया, राजकुमारी आदि रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान