Bulandshahar: हंगामे की भेंट चढ़ी सिकंदराबाद पालिका की पहली बोर्ड बैठक।

पब्लिक एशिया(ब्यूरो) | Public Asia
Updated: 15 Jun 2023 , 17:31:44 PM
  • Share With



बुलंदशह:  हंगामे की भेंट चढ़ी सिकंदराबाद पालिका की पहली बोर्ड बैठक।

हंगामे के दौरान 4 में से महज एक ही प्रस्ताव पर मुहर लग सकी है बता दे   

आज सिकंदराबाद पालिका परिषद में पहली बोर्ड बैठक हुई थी जहा किसी वायरल 

पोस्ट को लेकर नवनिर्वाचित सभासदों ने हंगामा शुरु कर दिया था देर तक चले हंगामे के 

कारण अन्य 3 प्रस्तावों को विचारा-धीन छोड़ा गया है





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान