IPL क्रिकेट के मैचों पर सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ हुए गिरफ्तारी, अभियुक्तों के पास से 8 मोबाइल फोन, एवं ₹68000 नगद हुए बरामद

पब्लिक एशिया | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 17 Oct 2020 , 14:28:43 PM
  • Share With



IPL क्रिकेट : के मैचों पर सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ व गिरफ्तारी के क्रम में सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में सर्विलांस सेल टीम को सट्टेबाजी गिरोह की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । सर्विलांस सेल टीम द्वारा आज थाना टीपी नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर चल रहे आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को आज 20.30 बजे शिमला ट्रांसपोर्ट कम्पनी (धवन स्पेयर पार्ट वाली गली) से टीपी नगर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया गया ।

इस गिरोह का मुख्य बुकी धर्मेंद्र अरोड़ा है जिसने दिल्ली में आईपीएल की बुकिंग करने वाले चोपड़ा नामक बुकी से 3 हजार रुपये में लाइन खरीदकर और अपने साथ अन्य लोगों को जोड़कर उनके मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलने का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देता हैं जिसको आईडी कहा जाता है । आईडी लेने वाले व्यक्ति को इनके पास अपनी लिमिट के हिसाब से धनराशि नगद जमा करनी पड़ती है जिस पर उसको उसकी क्षमता के अनुसार 50000 से लेकर 100000 रुपये तक की लिमिट वाली अथवा इससे ज्यादा की भी आईडी उनके मोबाइल में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके उपलब्ध करा दी जाती है । 

उस आईडी पर मैच में होने वाले प्रत्येक गतिविधि अर्थात हर फेंके जाने वाली बॉल और हर बनने वाले रन के हिसाब से लाभ हानि का आकलन किया जाता है । यदि किसी व्यक्ति ने 100000 रुपये की लिमिट वाली आईडी प्राप्त की है । तो वह किसी मैच में 100000 रुपये तक की शर्त लगाकर सट्टा कर सकता है अगर वह हार जाता है तो उसकी नगद धनराशि से ही पैसा खत्म हो जाता है ।

सट्टा करने वाले मुख्य अभियुक्त धर्मेंद्र अरोड़ा पूर्व में थाना टीपी नगर क्षेत्र में डेरी का कार्य करता था, जो सट्टा लगाने में नुकसान होने पर डेरी छोड़कर पूर्ण रूप से सट्टे के कारोबार में लिप्त हो गया । दूसरा अभियुक्त मोहित अरोड़ा टीपीनगर क्षेत्र का प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर है एवं नईम अहमद पुरानी कैंटर/डीसीएम गाडी की खरीद फरोक्त का काम करता है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद रजिस्टर में लाखों रुपए के लेन देन का पता चला है एवं शहर के कई नामचीन व्यक्तियों द्वारा सट्टा लगाया जा रहा था, जिस के संबंध में पुलिस द्वारा गोपनीय रुप से सूचनाएं एकत्र की जा रही है ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान