Muzaffarnagar Police ने कैसे बनाया रस्सी का सांप

Shameem Saifi | Public Asia Bureau
Updated: 26 Oct 2020 , 21:56:18 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी सोनम ने आज एसएसपी कार्यालय पंहुचकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवार खड़े करते हुए आलाधिकारियों से कोतवाली में तैनात दरोगा भूपेंद्र शर्मा और अनित कुमार चौहान की , अपने पति को झूठे मुकदमे में जेल भेजने की शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है। एसएसपी कार्यालय पंहुची सोनम द्धारा  सदर कोतवाली में अपने पति निशांत के विरुद्ध  मारपीट किये जाने की एक तहरीर सदर कोतवाली में तैनात चौकी इंचार्ज भूपेंद्र शर्मा को दी गयी थी। उसके बाद सोनम अपने घर चली गयी थी । अपने घर पंहुचा सोनम का पति निशांत भी थाना भवन स्थित दखोड़ी गाँव में अपनी बुआ के घर चला गया।  सोनम का यह भी आरोप है की मैंने सिर्फ पुलिस को पति से झगड़े की तहरीर देकर यह कहा था की मेरे पति को समझा देना , लेकिन मुझे यह पता चला की थाना सिविल लाइन पुलिस में तैनात अनित  कुमार चौहान द्धारा मेरे पति को गायब रखा और उस पर लूट के तीन झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया। जिस तरह से पुलिस ने मेरे पति को जेल भेजा है उसी तरह से मेरे पति को जेल से बहार लाया  जाये और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।  क्योकि मेरे एक छोटा बच्चा भी है और मुझे कोई किराये पर घर भी नहीं दे रहा है।  पुलिस के आला अधिकारी पीड़ित महिला को पुलिस की कार्यशैली पर पर्दा डालते हुए जांच किये जाने की बात कह रहे है।  





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान