Unlock 5.0 में सिनेमा स्कूल और ट्रेन के खुलने के है आसार

मुकेश वत्स | पब्लिक एशिया
Updated: 29 Sep 2020 , 15:06:13 PM
  • Share With



नई दिल्ली I जैसा कि आप जानते हैं की  कल अनलॉक 4 का आखिरी दिन है और उसके अगले दिन से ही अनलॉक 5 की शुरुआत होगी उसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय में गहन मंथन चल रहा है,  जिसमें सिनेमा हॉल और स्कूल के साथ साथ  ट्रेन को चलाने पर विचार किया जा रहा हैI हालांकि कोरोना वायरस का संकट देश में पूरी तरह से मंडरा रहा है लेकिन उसके बावजूद गृह मंत्रालय अनलॉक 5 में क्या क्या खोलेगा उसको लेकर वरिष्ठ अधिकारी सरकार के साथ मीटिंग करके अनलॉक 5 की गाइडलाइंस को तैयार करने में जुटे हुए हैंI देश की जनता को है अनलॉक 5 से बड़ी उम्मीदें, कुल मिलाकर अब तक बेहद जरूरी सेवाओं को ही अनुमति दी गई है, जबकि मनोरंजन स्थलों, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि नहीं खोले गए, सार्वजनिक समारोह के आयोजन की इजाजत भी नहीं दी गई, वही स्कूल कॉलेज और ट्रेन को भी पूरी तरह से नहीं खोला गया ऐसे में अनलॉक 5 के तहत आज आने वाली गाइडलाइंस मैं ट्रेन सिनेमा हॉल स्कूल के साथ-साथ अन्य के खुलने के आसार नजर आ रहे हैं, कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ रहा है और अब कुल मामलों की संख्या 61 लाख को पार कर गई है, भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख को छू गई है अभी हॉस्टल देश में रोज 90 हजार से अधिक के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में अनलॉक 5 अधिकारियों और सरकार के लिए एक चुनौती भी साबित हो सकता हैI





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान