WHO प्रमुख बोले:ओमिक्रोन पूर्व के वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा संक्रामक लेकिन डेल्टा से कम घातक होने की संभावना

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 09 Dec 2021 , 21:21:31 PM
  • Share With



जेनेवा, । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कहा है कि डेल्टा के मुकाबले कोविड का ओमिक्रोन वैरिएंट कम घातक हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े निजी स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क नेटकेयर लिमिटेड व अमेरिका के सीडीसी ने भी ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमितों में हल्के लक्षण देखे जाने की बात कही है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, 'फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचाना जल्दबाजी होगी। दक्षिण अफ्रीका से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रोन वैरिएंट से दोबारा संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है, लेकिन ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए और अधिक आंकड़ों की जरूरत है।

टीकाकरण तेज करने की अपील


घेब्रेयेसस ने कहा कि 57 देशों में प्रसार बताता है कि नया वैरिएंट पूर्व के मुकाबले ज्यादा संक्रामक हो सकता है।घेब्रेयेसस ने सभी देशों से जितना जल्दी हो लोगों का टीकाकरण करने और संक्रमण को रोकने वाले उपायों को प्रभावी करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'हम ओमिक्रोन को वैश्विक आपदा बनने से रोक सकते हैं। वायरस में बदलाव हुआ है, लेकिन हमारा संकल्प नहीं बदला।''





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान