अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रभारी कार्यवाही कर रही है सिंगरौली पुलिस

संवाददाता | पब्लिक एशिया
Updated: 08 Sep 2024 , 14:59:24 PM
  • Share With



भोपाल/ सिंगरौली । विगत 06 माह में अपराधों के नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता जी ने प्रभावी कदम उठाए हैं। पुलिस समीक्षा बैठकों में थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं कि शहर पर अपराधों पर नियंत्रण लाने के लिए रात में लगातार गस्त की जाने, शहर को नशे से दूर करने के लिए नशेड़ियों पर कसावट कर कार्यवाही की जाने, महिलाओं की सुरक्षा को दुष्टिगत रखते हुए विद्यालयों, महाविद्यालयों, नर्सिंग कॉलेज, कोचिंग क्लासेस एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार भ्रमण कराया जाकर कार्यवाही करने एवं अवैध कार्यों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

निवेदिता जी को आए हुए अभी करीबन 06 महीने भी नहीं बीते हैं। इनके द्वारा कोयला, कबाड़ एवं अवैध कार्यां पर त्वरित कार्यवाही की जाने से अपराधों में नियंत्रण हुआ है एवं कमी परिलक्षित हुई है। यहॉ के जनमानस में यह मैसेज गया है कि पुलिस अपराध पुलिस अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।

पिछले वर्षों में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे थे। नवागत पुलिस अधीक्षक आने से उनपर नियंत्रण दिखा है। जनता और पुलिस के मध्य में समन्वय बैठाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा प्रभावशाली कदम उठाए गये हैं। जन सुनवाई में स्वयं उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं को सुना जाता है। इनका कार्य करने का तरीका इतना प्रभावशाली है कि आमजन की शिकायतों के त्वरित निराकरण कराये जाने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)/थाना/चौकी प्रभारियों को मौके पर ही निर्देशित किया गया। साथ ही सभी शिकायतों का फीडबैक पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा लिया जाता है। जिससे जनमानस में पुलिस की छवि सुधरी है।

विशेष नवीन पहलः- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा जिला सिंगरौली में विशेष नवीन पहल करते हुए बलात्संग के प्रकरणों में पीड़िता को अलग से मेडिकल चिकित्सा एवं काउंसलिंग उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई है। इस नवीन पहल अंतर्गत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बलात्संग की पीड़िता को मेडिकल प्रपत्र भरकर मेडिकल परीक्षण कराने के अतिरिक्त पीड़िता को अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाये एवं अलग से काउंसलिंग कर उनकी प्रत्येक समस्या को जानकर उनके मनोभाव में बैठे डर को दूर किया जाये। इसके अतिरिक्त पीड़िता के माता-पिता की भी काउंसलिंग कर उनको समझाइश दी जाये कि ऐसा सदस्य जिसके साथ में बलात्संग की घटना घटित हुई है, उनके साथ अच्छा व्यवहार रखे, उन्हें मानसिक रुप से प्रताड़ित न करें, ताकि उनके साथ हुई घटना एवं मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर वह आत्महत्या जैसे अवांछनीय कदम न उठायें। बल्कि परिवार के सदस्य पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु उसका साहस बढ़ाते हुए हर कदम पर साथ दें। 

जन चेतना शिविरः-पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा नवीन पहल करते हुए जिला सिंगरौली में दिनॉक 04.05.2024 को जन चेतना परामर्श शिविर की शुरुआत की गई है। जन चेतना परामर्श शिविर में प्रत्येक शनिवार को ऐसे प्रकरणों को रखा जाता है, जिसमें पत्नियों को उनके पति द्वारा छोड़ दिया जाता है, उन्हें भरण पोषण नहीं दिया जाता है, उन्हें घर से मारपीट करके निकाल दिया जाता है, घर में हिस्सा नहीं दिया जाता। ऐसे सभी प्रकरणों जिनमें काउंसलिंग की विशेष आवश्यकता होती है, उनमें वरिष्ठ सलाहकारों एवं काउंसलरों की उपस्थिति में उनकी समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान कराया गया है। अभी तक की स्थिति में 100 से अधिक प्रकरणों में पति-पत्नि के मध्य की दूरियों को कम करते हुए उनका आपसी सुलह समझौता कराया गया है। पुलिस अधीक्षक की इस नवीन पहल का असर यह है कि जो परिवार टूटने एवं बिछड़ने की कगार पर पहुॅच चुके होते हैं, वह भी समझाइश के बाद साथ रहने को तैयार हो जाते है और अपने जीवन की नई शुरुआत नई ऊर्जा के साथ में करते हैं। 

आपका थाना आपके गांव विशेष अभियान के तहत जमीन संबंधी समस्याओ का किया जा रहा समाधानः पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता, के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है की थाना क्षेत्रों में जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान क्षेत्र के तहसीलदार, पटवारी की सहायता से समाधान किया जाये। वर्तमान समय में जिले में जमीन संबंधी शिकायतें अत्यधिक प्राप्त हो रही है जिससे आपसी विवाद में लड़ाई एवं झगडे तथा कोई बड़ी जन-हानि न हो जाये जिनको ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष अभियान चलाया जा कर जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा गॉव-गॉव पहुचकर मौके पर आवेदक एवं अनावेदक दोनों पक्षों की उपस्थिति में जमीन संबंधित लगभग 115 शिकायतों का निराकरण किया गया। 

गुम एवं खोजे गये बालक/बालिकाः- विगत 06 माह की स्थिति पर यदि नजर डाले तो ज्ञात होता है कि जिला सिंगरौली में उक्त अवधि में 20 बालक एवं 104 बालिकायें कुल 124 बालक/बालिकाओं की गुमसुदगी रिपार्ट दर्ज हुई है। जिनमें से 15 बालक एवं 87 बालिकायें कुल 102 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। निवेदिता जी ने अपने इस कम समय के कार्यकाल में 102 बालक/बालिकाओं को उनके परिजनों तक पहुॅचाकर उनमें एक नई ऊर्जा का संचार किया है। बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी 82.25 प्रतिशत रही है। शेष बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रत्येक थाने में टीम गठित की गई है, जिन्हें सभी की दस्यताबी के लिए विस्तृत निर्देश दिये गए हैं। जल्दी ही शेष को भी दस्तयाब कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि गुम बालक/बालिकाओं को राज्य के बाहर के राज्यों उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं राजस्थान से भी दस्तयाब किया गया है।

हत्याःविगत 06 माह की अवधि में जिला सिंगरौली में कुल 18 हत्या की घटनाये घटित हुई है। सभी 18 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस दौरान 04 अंधी हत्या का खुलासा भी पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में किया गया है। निवेदिता जी द्वारा गंभीर घटनायें घटित होने की सूचना प्राप्त होते ही अविलंब मौके पर पहुॅचकर घटनास्थल का पर्यवेक्षण कर विवेचकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

चिन्हित जघन्य सनसनीखेज प्रकरणः विगत 06 माह में चिन्हित जघन्य सनसनीखेज के प्रकरणों की सतत् मॉनीटरिंग की जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष साक्षियों एवं गवाहों को साक्ष्य हेतु पेश कराया गया। जिसके परिणामस्वरुप माननीय न्यायालय द्वारा 07 जघन्य सनसनीखेज अपराधों में आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। 

हिस्ट्रीशीटःआदतन अपराधियों के विरुद्ध विगत 06 माह में अलग-अलग थानों में 15 हिस्ट्रीशीट एवं 04 गुण्डा फाईल खोली गई हैं। इस अवधि में पुलिस द्वारा 25 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है एवं 02 अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही की गई है।

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाहीः विगत 06 माह के दौरान मादक पदार्थ के विरूद्ध 58 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये 33.143 कि0ग्राम गांजा, 158 बाटल प्रतिबंधित सिरप एवं 51.26 ग्राम स्मैक/हिरोईन कीमती 1038320/-रूपये का मादक पदार्थ तथा 05 मोटर सायकल तथा 49350 रूपये नगदी जप्त किये गये है। 

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाहीः विगत 06 माह के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध कुल 1256 प्रकरणों में 1268 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 15657.310 लीटर अवैध शराब कीमती 2224484/- रूपये की जप्त की गई है।  

अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाहीः विगत 06 माह में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 69 प्रकरणों में 60 ट्रैक्टर मय ट्राली में रेत, 03 टिपर रेत, 01 हाईवा रेत, 03 ट्रेलर कोयला एवं 02 हाइवा गिट्टी जप्त किया गया है।

यातायत नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही:- विगत 06 माह के दौरानयातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17114 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर  7421900/-रूपये का शमन शुल्क वसूला गया। 

चुनौतीपूर्ण एवं प्रभावी कार्यवाहीः-

1-किराना व्यापारी के जिलानी मोहल्ला स्थित घर में घुसकर अज्ञात व्यक्तियों ने दिया घटना को अंजामः-

दिनांक 31.03.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि जिलानी मोहल्ला बैढ़न में किराना व्यापारी सुरेश जायसवाल के घर में कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर सुरेश जायसवाल की पुत्री दीक्षा और पत्नी मंजू पर जान से मारने कि नियत से गंभीर चोटें पहुंचाकर भाग गए है।  सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बैढ़न को मय स्टाफ के साथ में घटनास्थल पर पहुॅचने के लिए निर्देशित किया। साथ ही स्वयं मौके पर पहुॅचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया किया। घायलों को बन्दना अस्पताल बैढ़न भिजवाया गया। जहां पर मंजू जायसवाल को मृत घोषित कर दिया गया तथा दीक्षा को इलाज हेतु भर्ती किया गया। तत्काल मौके पर मृतिका के लड़के सत्यम जायसवाल की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अपराध क्र. 545/24 धारा 450, 307, 302 भादवि. का  पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में आरोपियों के खुलासे, घेराबन्दी एवं गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा अलग अलग कोणों में विश्लेषण किया गया, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुए जानकारी प्राप्त की गई, पाया गया कि बिलौंजी ग्राम थाना बैढ़ऩ के रहने वाले बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल के द्वारा 04 अज्ञात लडको को घटना दिनांक 31.03.24 को ही सुबह अपने घर लाया गया था एवं बैढ़न के रहने वाले दिनेश उर्फ गोलू रजक के साथ मिलकर लूट/डकैती की योजना तैयार की गई थी। बबलू व्दारा उन लड़को को फरियादी के घर तक जाकर रेकी कर घटना कराई गई। तकनीकी सहयोग की मदद से एक आरोपी की पहचान होने पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बिलौंजी थाना बैढ़न के रहने वाले बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पाया गया कि आरोपी महादेव एप के माध्यम से सट्टा खेलने का आदी था इसके अलावा आरोपी बबलू द्वारा अन्य लोन देने वाले संस्थानों से करीब 27 लाख रूपए का कर्जा लिया था जिसे वह किसी भी कीमत पर चुकाना चाहता था। कर्जा चुकाने के लिए आरोपी बबलू अपने साथी मित्र गोलू रजक के साथ योजना बनाकर गलत रास्ता अपनाते हुए लूट, डकैती करने के  उद्देश्य से इंस्टाग्राम के माध्यम से दिसम्बर 2023 व वर्ष 2024 के जनवरी फरवरी माह में राज्य से बाहर के अपराधी दिनेश कुशवाहा, रविकान्त मौर्य दोनो निवासी बांदा उत्तरप्रदेश, विशाल जाटव, अतुल सिंह दोनों निवासी बबराला, जिला संभल उत्तरप्रदेश से दोस्ती कर उनको सिंगरौली जिले में लूट/डकैती करने के लिए दिसम्बर जनवरी फरवरी माह में मिलने के लिए बुलाया गया। जहां पर सुरेश जायसवाल के घर में लूट करने का तय हुआ, योजना के बाद घटना को अंजाम देने के लिए मार्च 2024 के लास्ट सप्ताह को तय कर सभी लोग वापस अपने अपने निवास स्थानों को चले गए। दिनांक 31.03.24 को विशाल सहित अन्य तीन आरोपी अतुल, रविकान्त व दिनेश ट्रेन के माध्यम से सुबह बरगवा स्टेशन से वैढन आए और उनको आरोपी बबलू जायसवाल अपने घर पर रोका उसके बाद शाम करीब 05.00 बजे लूट/डकैती करने के उद्देश्य से ताला तोड़ने के लिए लोहे की छड़, सब्बल एवं चाकू इत्यादि लेकर रेकी उपरांत घर में घुसे और मृतिका अंजू जायसवाल व उनकी बेटी दीक्षा को गंभीर चोटे पहुॅचाई। इसके बाद आरोपीगण व्दारा घर की अच्छे से तलासी ली गई परन्तु कोई भी जेवरात, बड़ी नगदी रकम आदि नहीं मिला। मात्र घर से भागते समय टेबिल पर रखा पर्स व इयरबड्स आरोपियों के हाथ लगा। तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुये आरोपीगण दिनेश कुशवाहा एवं रविकांत मौर्या जिला बाँदा (उ.प्र.) से, सुनील उर्फ बबलू जायसवाल को बनारस, दिनेश उर्फ गोलू रजक को बैढ़न से गिरफ्तार किया गया है तथा विशाल जाटव और अतुल दोनों निवासी जिला सम्भल (उ.प्र.) गिरप्तार किया जाकर अंधी हत्या के चुनौतीपूर्ण प्रकरण का पता लगाने मंे सफलता प्राप्त हुई।

2- वनकर्मी की पिकअप वाहन से टक्कर मारकर नृशंस हत्या करने वाला आरोपी महज 24 घंटे में चितरंगी पुलिस के हत्थे चढ़ाः-

चितरंगी पुलिस को दिनांक 13-08-2024 को अर्जुन सिह गोड़ पिता महाबीर सिह गोड़ उम्र 46 वर्ष सा. देवरी का थाना उपस्थित रिपोर्ट किया कि उसका भाई करीवन 09.00 बजे सुबह अपने बीट देवरी जा रहा था ग्राम दरबारी बनियानाल के पास पहुचा तो कमलेश साकेत ने अपने पीकप वाहन से जानबूझकर एक्सीडेन्ट करके करीब 500 मीटर घसीटा जिससे उसके भाई शीतल सिह गोड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई, की रिपोर्ट पर थाना चितरंगी मे मर्ग क्रमांक 96/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया एवं जांच पर से अपराध क्रमांक 326/2024 धारा 103(1) बीएनएस कायम किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली द्वारा त्वरित निर्देशन में एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, थाना प्रभारी उप निरीक्षक बी.पी. कोल मय स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचे एवं बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

आरोपी के साथ वनकर्मी एवं उसके साथियो के व्दारा केले के दाम कम कराने को लेकर विवाद हुआ था जो जिसमे वनकर्मी एवं उसके साथियो के व्दारा आरोपी के साथ मारपीट की गई थी आरोपी सब्जी विक्रेता भरे बाजार अपने मारपीट से व्यथित होकर बदला लेने की ठान लिया आरोपी अन्य सब्जी विक्रेताओ के साथ घर गया अपनी पिकअप वाहन लेकर देवसर आया देवसर मे शराब दुकान से शराब लिया और वापस गीर आ गया। आरोपी वनकर्मी शीतल सिह गोड़ के निकलने का इन्तजार करने लगा। जब वन कर्मी का मोटर साईकिल से अपनी बीट देवरी तरफ जा रहा था, तब आरोपी ने वनकर्मी का पीछा किया। गाडी को आगे ले जाकर मोड़ कर लाया एवं सामने से हत्या की नियत से जोरदार टक्कर मारी जिससे वनकर्मी एवं उसकी मोटर साईकिल पिकअप मे फस गई आरोपी वनकर्मी एवं मोटर साईकिल को 500 मीटर तक घसीटता रहा जिससे वनकर्मी की मृत्यु हो गई तत्पश्चात आरोपी पिकअप लेकर के मौके से फरार हो गया।

घटना करने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया एवं अपने पिकअप वाहन को कही छिपा दिया आरोपी ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना फोन नम्बर बन्द कर लिया था। पुलिस अधीक्षक सिगरौली द्वारा एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के नेतृत्व मे तीन टीमों को गठन किया गया। जिन्होंने आरोपी के संभावित छिपने की जगहो पर आधी रात को दबिश दी, जो ग्राम लोहरा के आगनवाड़ी केन्द्र मे छिपे होने की सूचना पर तीनों टीमों को लोहरा बुलाया जाकर आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर का घेरा बंदी की गई। आंगनवाड़ी परिसर मे सेड के नीचे आरोपी कमलेश साकेत पिता बलदेव साकेत उम्र 42 वर्ष सा. झगरावल, थाना जियावन, जिला सिगरौली (म.प्र.) लेटा पाया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे आंगनवाड़ी केन्द्र की बाउड्रीवाल के बाहर तैनात पुलिस टीम द्वारा पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कि निशानदेही पर पिकअप वाहन को ग्राम रेही के जंगल से बरामद किया गया। इस प्रकार घटित जघन्य एवं चुनौतीपूर्ण मामले में त्वरित रुप से कार्यवाही की गई।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान