देहरादून। उत्तराखंड टीचर एबिलिटी टेस्ट (UTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी UTET Exam 2024 में शामिल होने जा रहे हैं, परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.ukutet.com या www.ubse.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगा।
उत्तराखंड टेट एग्जाम 2024 कब है?
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यदि आप अपना पंजीकरण नंबर या पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप अपने नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके भी लॉग इन कर सकते हैं। यदि आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप 22 और 23 अक्टूबर 2024 को अपने चयनित परीक्षा केंद्र पर जाकर मदद ले सकते हैं। क्योंकि परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। परीक्षा केंद्र की सूची UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा केंद्र पर जाते समय आपको अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक फोटोकॉपी दो पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन पत्र पर अपलोड किए गए फोटो के समान) और एक वैध फोटो पहचान पत्र की फोटोकॉपी ले जानी होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी दिशानिर्देशों का पालन करें और आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं या UBSE हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।