ज्वैलरी शोरूम में चोरी, करोड़ों रुपये की चोरी से मचा हड़कंप

संवादाता | Public Asia
Updated: 24 Sep 2024 , 16:09:15 PM
  • Share With



हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार शहर के सबसे व्यस्त बाजार रानीपुर मोड़ में ज्वैलरी शोरूम में चोरी की वारदात सामने  आई , जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने यहां बताया कि दो बाइकों सवार हथियारबंद बदमाश बालाजी ज्वैलरी शोरूम पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों पर मिर्ची का स्प्रे डाला और हवा में दो गोलियां चलाईं तथा वहां से आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद डोभाल ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक से सवा दो बजे के बीच हुई, जिसे एक बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था, जबकि दो अन्य ने अपना चेहरा नहीं ढका था।

डोभाल ने बताया कि ज्वैलरी शोरूम के मालिक के अनुसार पांच करोड़ रुपये से अधिक की लूट हुई है। डोभाल ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने विरोध जताया। हालांकि डोभाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। हरिद्वार ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि शहर के सबसे व्यस्त बाजार से बदमाशों ने पूरी दुकान से चोरी की और चंद कदम की दूरी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अनंतनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी को फोन पर अवगत कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान