PUBLIC ASIA TVदेहरादून। दून में करीब सात दिन से आमजन को नमी का जोर झेलना पड़ रहा है। दिन में हल्की से लेकर सीधी बारिश हो रही है, लेकिन बारिश थम गई है। कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर हल्की बारिश हो रही है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में काफी देर तक बारिश के बाद चिपचिपाहट बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार दून में आज भी एक से दो दौर की हल्की बारिश हो सकती है।
दिन में धूप और धुंध के छिपे रहने के बीच उमस बनी रह सकती है। दून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से लेकर सीधी बारिश हो रही है, लेकिन बारिश कुछ कम हुई है। खेतों में नमी के चलते हालात खराब कई इलाकों में हल्की से लेकर सीधी बारिश के एक से दो दौर हो रहे हैं, लेकिन ज्यादातर समय धूप और धुंध के छिपे रहने का सिलसिला जारी है।
से में खेतों में नमी का जोर लोगों को बेहाल कर रहा है। अधिकतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश में देरी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। नैनीताल और चंपावत में कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है। बादल छाए रहने के बीच दून में भी कुछ दौर की बारिश हो सकती है।