बर्तन में थूककर चाय पिला रहे दो युवक, लोगों में आक्रोश

पब्लिक एशिया | पब्लिक एशिया
Updated: 09 Oct 2024 , 22:12:12 PM
  • Share With



मसूरी। मसूरी में बर्तन में थूककर चाय बनाकर पर्यटकों को परोसने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित दोनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि हिमांशु विश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


हिमांशु ने बताया कि वह 29 सितंबर की सुबह मसूरी घूमने आए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे मसूरी लाइब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर एक रेड़ी पर दो युवक थे। वे यात्रियों को चाय-मैगी, मक्खन और बन नाश्ता बनाकर बेच रहे थे। हिमांशु का कहना है कि पर्यटक वहां खाने के साथ ही सुहाने मौसम का आनंद भी ले रहे थे। हिमांशु का दावा है कि इसी दौरान उन्होंने देखा कि चाय बनाने वाला लड़का बर्तन में थूक रहा था। उसके द्वारा बनाए गए वीडियो में वह बर्तन में थूकता भी दिखाई दिया। जब युवक को रोका गया तो वह और उसका साथी मारपीट करने लगे और उसे वहां से चले जाने को कहा। उन्होंने उसे जान से मारने और फेंकने की कोशिश की।

एसएसपी ऑफिस में दी शिकायत

जब टेलीफोन पे चाय के पैसे का भुगतान किया गया तो उसका नाम हुसैन अली निकला। जब आसपास के लोगों से नाम-पता पूछा गया तो एक का नाम नौशाद निवासी जमशेर जिला खतौली मुजफ्फरनगर और दूसरे का नाम हसन अली निवासी गद्दी खाना किताबघर मसूरी बताया। हिमांशु के मुताबिक उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी। मंगलवार को मसूरी आने पर दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान