सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय स्थित भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय के मेडिकल स्टोर में लगी आग पर घटना के कुछ घंटों बाद काबू पा लिया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा आग पर काबू पाने में सहयोग करने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित दमकल कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय सागर के ट्रस्टी मुकैश जैन ने बताया कि अस्पताल के मेडिकल स्टोर में कल शाम छह बजे अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। अचानक लगी आग से मरीजों में चिंता बढ़ गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन, भाग्योदय के ट्रस्टी, अस्पताल के कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन द्वारा तुरंत फायर बिग्रेड की गाडियां बुलाने से आग बढ़ नहीं पायी। लगभग छह बजे आग लगी थी और धीरे धीरे आग बुझती गयी, लेकिन अचानक सात बजे आग पुनः बढी, चारों ओर धुआं ही धुआं था।
उसके बाद मेडिकल स्टोर के कांच फोड़े जिससे धुआं बाहर किया गया। श्री जैन ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी। मेडिकल स्टोर और स्ट्रोर रुम में रखी लाखों रुपये की कीमत की दवाइयां जरूर खराब हो गयी है। नगरनिगम सागर, मकरोनिया, बिलहरा, डिफेंस आदि स्थानों से फायर बिग्रेड की गाड़ियां यहां पर आ गई थी और उन्होंने आग पर काबू पाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। भाग्योदय तीर्थ अस्पताल आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से पिछले 25 वर्षों से चल रही है। अस्पताल के सभी ट्रस्टी रात्रि 11 बजे तक अस्पताल परिसर में व्यवस्थाएं बनवाते रहे। भाग्योदय अस्पताल प्रबंधन ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और फायर लारी के सभी कर्मचारियों के प्रति समय पर सहयोग करने और आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।