श्रद्धालुओं को पूर्णागिरी धाम में मिलेगी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 18 Jul 2023 , 21:26:08 PM
  • Share With



प्रसिद्ध पूर्णागिरी धाम आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिये अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार ने पूर्णागिरी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
टनकपुर के प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल के अनुसार प्रसिद्ध पूर्णागिरी धाम में मां के दर्शन के लिये हर साल देश एवं विदेश के लाखों श्रद्धालु आते हैं। आरक्षित वन क्षेत्र और मोबाइल टावर नहीं लगने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालु मोबाइल और इंटरनेट का आनंद नहीं ले पा रहे थे।
पिछली बार पूर्णागिरी धाम के भ्रमण पर आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में जिला प्रशासन और श्रद्धालुओं की ओर से इस तथ्य को लाया गया। श्री धामी ने श्रद्धालुओं को इस मांग का तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया था।
कांडपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेजे गये। जिसके तहत केन्द्र सरकार की ओर से पूर्णागिरी आरक्षित वन क्षेत्र के कक्ष संख्या-दो और उपराकोट के कक्ष संख्या-07 में दो मोबाइल टावर लगाने की संस्तुति दे दी गयी है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत संचार निगम लि0 (बीएसएनएल) की ओर से मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान