इंदिरापुरम के अभय खंड आईआरएस सोसाइटी में लुटेरों ने दीया लूटपाट को अंजाम

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 22 Sep 2020 , 17:41:00 PM
  • Share With



इंदिरापुरम/ कोविड 19 के बाद से अनलॉक की प्रक्रिया में चोर, बदमाश, लुटेरे इत्यादि मानो जेल से छूट चुके हो जिस तरह धड़ल्ले से आए दिन चोरियों की वारदात हो रही है उस पर कार्य ही प्रतीत होता है कि अनलॉक की प्रक्रिया के साथ-साथ सभी चोर लुटेरे अनलॉक हो चुके हैं आए दिन चोरी लूटपाट जैसी वारदातों की सूचना अखबार में मिलती रहती है ऐसी ही एक खबर है अभय खंड की जहां लूट की वारदात को अंजाम दिया गया इंदिरापुरम के अभय में आईआरएस सोसायटी के केशव चौधरी के बन्द मकान बेझिझक ताला तोड़कर लुटेरों ने  लाखों के समान पे हाथ साफ कर लिया केशव चौधरी सालों से अपने मकान में नहीं रह रहे थे इस बीच वह कभी कबार अपनी घर आते और साफ सफाई कराते है और पेड़ पौधों की देख रेख के लिए माली हर सप्ताह आता है और अगले दिन मानी शाम करीब 4:30 बजे मकान पर आया तो सभी दरवाजे खुले थे तभी माली ने अपने मालिक को इस बात की सूचना दी तभी केशव चौधरी जल्दबाजी में दिल्ली से नोएडा है और मकान के अंदर गए तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था कमरों में जितने भी अलमारियां थी सब खुली हुई थी और अलमारियों में बताया जा रहा है कि ₹30000 करीब दो लाख के गहने गायब थे यहां तक की टेलीविजन और म्यूजिक सिस्टम भी गायब था इसकी शिकायत उन्होंने इंदिरापुरम में थाना प्रभारी पुलिस ने उनके घर की जांच पड़ताल शुरू कर दी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान