मानसून सत्र पर कोरोना की चपेट समय से पहले होगा सत्र खत्म

पूजा कुमारी | Reporter
Updated: 21 Sep 2020 , 12:35:21 PM
  • Share With



कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल कॉलेज जहां तक की संसद का मानसून सत्र भी कोरोना के चपेट में आ चुका है यदि संसद के मानसून सत्र को लेकर बात करें तो यह सत्र समय से पहले ही विराम अवस्था में आ जाएगा हालांकि इससे पहले यह कभी नहीं हुआ लेकिन बढ़ते करो ना संक्रमण को देखते हुए संसद का मानसून सत्र समय से पहले खत्म हो जाएगा अधिकारियों ने फैसला किया है कि संसद के सत्र को जल्दी खत्म किया जाए क्योंकि इस दौरान 30 से ज्यादा सांसद और 70 से अधिक संसदीय स्टॉप को कोरोना संक्रमण होने की सूचना प्राप्त हुई है और यही कारण है कि संसद का मानसून सत्र भी जल्दी समाप्त कर दिया जाएगा हालाकी अवधि के अनुसार मानसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलना था लेकिन लेकिन अब अहम कार्यों के निपटारे के बाद यह सत्र जल्दी समाप्त कर दिया जाएगा हालांकि इस दौरान हो रहे सत्र में संसद परिषद में जाने वाले सभी व्यक्तियों के आवश्यक टेस्ट किए जा रहे हैं संसद में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जा चुके हैं और अभी कुछ विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाना बाकी है जिन्हें जल्द से जल्द निपटने कि कोशिश की का रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान