पत्रकार ने सभी गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी की लीक

पूजा कुमारी | Reporter
Updated: 21 Sep 2020 , 12:57:51 PM
  • Share With



दिल्ली/ भारत देश में रहने वाले प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति ईमानदार समर्पित और उदार होना चाहिए लेकिन भारतवर्ष में विविध प्रकार के लोगों के साथ साथ कई ऐसी मानसिकता वाले लोग भी हैं जो भारत देश में रहते हुए देश के साथ गद्दारी करने पर तुले हुए हैं अपने देश की सरकारी नीतियों को दूसरे देश तक पहुंचा रहे हैं ऐसी ही एक खबर जिसमें एक पत्रकार ने भारतवर्ष की गलवान घाटी व डोकलाम की सूचनाएं लीक कर दी दिल्ली के पीतमपुरा निवासी पत्रकार राजीव शर्मा ने चीन के साथ मिलकर जासूसी की दरअसल पूरा मामला की राजीव शर्मा ना केवल रक्षा मंत्रालय से जुड़ी सूचना लिख कर रहा था बल्कि कलवान घाटी डोकलाम जैसे विवादित मुद्दे पर भी गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी चीन के साथ लिख कर दी राजेश शर्मा से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस चीन की महिला जासूस किंग शी एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तारी के बाद कई स्पेशल एजेंसियां राजीव शर्मा व पूरे मामले में आए जितने भी नाम है सभी से पूछताछ जारी है।

राजीव शर्मा चीन के जासूस से लिंक्डइन के जरिए संपर्क में आए थे और चीनी जासूस माइकल के कहने पर ही राजीव शर्मा चीन गए 2019 मैं चीन के जासूस जॉर्ज नामक व्यक्ति ने संजीव शर्मा को चीन के मीडिया हाउस प्रबंधक से मिलवाया जो उसे एक गोपनीय सूचना के बदले 500 अमेरिकी डॉलर देता था और 2019 से लेकर अब तक राजीव शर्मा को 10 किस्तों में 30 लाख तक रुपए दिए जा चुके हैं जबकि 40 से 45 लाख 30 शेर सिंह ने राजीव को दिए थे यही नहीं चीन के जासूस किंग व उनके साथियों की दवा कंपनी और एक ट्रैवल एजेंसी के रूप में फेक कंपनियां भी बनाई गई है जिसके जरिए ना जाने कितनों की लूट यह लोग करते हैं स्पेशल सेल में की गई पूछताछ के मुताबिक डीसीपी को किंग शेर सिंह के पास से 10 मोबाइल फोन लैपटॉप चीन के बैंकों से जुड़े 10 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं और आपको बता दें कि इन सभी कारों के जरिए ही भारत में यह दिए गए जासूसी की रकम निकाले जाते थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान