कारोबारी से बीएमडब्ल्यू कार लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 19 Jul 2021 , 20:01:15 PM
  • Share With



नोएडा संवाददाता। पिस्टल के बल पर बीएमडब्ल्यू कार लूट करने वाले तीन बदमाश को सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बीएमडब्ल्यू कार व दिल्ली से चोरी की गई आई-20 कार, घटना में प्रयुक्त एक लाईसेन्सी पिस्टल, बरामद हुई है। 3 जुलाई को सुबह करीब साढ़े 4 बजे थाना सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन से बरौला टी पाइंट की तरफ आने वाली रोड पर सेक्टर 47 निवासी व्यापारी अमनदीप से पिस्टल दिखाकर तीन बदमाशों ने बीएमडब्ल्यू कर लूट ली थी। जिसमें वादी के दो मोबाइल फोन भी थे। सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के सम्बन्ध में वादी अमनदीप सिंह से की लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

सोमवार को पुलिस ने सेक्टर-112 चौराहे पर चेकिंग के दौरान फिरोजपुर (पंजाब) निवासी आरोपित नितिन कुमार, सन्दीप उर्फ काका व राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपित नितिन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फिरोजपुर में साजन माली नाम का बदमाश है। जिसने वहां पर कई हत्याएं कर रखी है। उसका फिरोजपुर सिटी में आतंक है। मुझसे भी उसकी कहा-सुनी और झगडा हो गया था।इसी बात को लेकर मैंने उसके उपर गोली भी चलाई थी। जो उसके पेट के निचले हिस्से में लगी थी, लेकिन वह बच गया था। जिसमें पंजाब पुलिस उसे तलाश कर रही है। पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था। उस घटना के बाद साजन माली ने ऐलान किया कि वह मुझे मार देगा तो उसने सोचा कि साजन माली मुझे मारे इससे पहले वह उसे मार दे। उसकी हत्या करने के लिए तीनों ने मिलकर गुरूग्राम हरियाणा से पहले आई 20 कार चुराई थी, इसे लेकर तीनों दो तीन बार फिरोजपुर साजन माली की हत्या करने के लिए गए। किन्ही कारणों से उसकी हत्या नहीं कर सके। तथा यह गाडी साजन माली व उसके लोगो द्वारा पहचान ली गई। तो साजन क हत्या करने के लिए दूसरी गाड़ी की आवश्यकता हुई। जिसके लिए तीनों मौके की तलाश में थे। इसके चलते ही तीनों ने बिल्डर अमनदीप से बीएमडब्ल्यू कार लूटी थी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान