खुद को सैनिक बता योग अध्यापिका से एक लाख रुपये ठगे

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 19 Jul 2021 , 19:55:01 PM
  • Share With



गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के गोविदपुरम स्थित कैलाशपुरम निवासी एक योग अध्यापिका से एक व्यक्ति ने खुद को सैनिक बताकर एक लाख रुपये ठग लिए। व्यक्ति ने अपनी बेटी की तीन माह की फीस जमा करने का झांसा देकर इस ठगी की घटना को आनलाइन अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को आरोपित का नंबर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित का नंबर अभी तक चालू है, लेकिन वह फोन नहीं रिसिव कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैलाशपुरम निवासी पीड़िता आयुषी पुंज योग अध्यापिका हैं। वह अपने घर पर ही योग कक्षाएं लेती हैं। इसके लिए उन्होंने अपना एक आनलाइन अकाउंट बनाया है। यहां से उन्हें आनलाइन ट्यूशन मिलते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी के लिए योग अध्यापिका की जरूरत बताई। व्यक्ति ने उनसे कहा कि वह भारतीय सेना में हैं और अपनी एक माह की फीस बता दें, तो वह आनलाइन फीस ट्रांसफर कर देगा। इसके बाद आरोपित ने कहा कि वह क्योंकि सेना से है और उसे वापस जाना है, इसलिए वह तीन माह की फीस जमा करवा देगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान