गुरुग्राम नमाज मामला:ओवैसी पर महावीर का वार,कहा:देश का महौल खराब करना चाहते हैं

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 06 Nov 2021 , 18:30:49 PM
  • Share With



गुरुग्राम:एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान को संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। भारद्वाज ने कहा कि ओवैसी कहते हैं कि 15 से 20 मिनट यदि मुस्लिम समुदाय के लोग कहीं बैठकर नमाज पढ़ते हैं तो इसमें क्या आपत्ति है। ऐसा कहकर वह न केवल कानून का मजाक उड़ा रहे हैं बल्कि देश के माहौल को भी खराब करना चाहते हैं। 15 या 20 मिनट की बात दूर गलत एक मिनट भी नहीं होना चाहिए। गलत का समर्थन नहीं करना चाहिए।

ओवैसी वकील होने के बाद भी कर रहे गैर कानूनी बात

शनिवार को सेक्टर-सात एक्सटेंशन स्थित विवेकानंद ग्लोबल स्कूल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महावीर भारद्वाज ने कहा कि ओवैसी एक अधिवक्ता भी हैं। इसके बाद भी वह गैर कानूनी बयान दे रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने का विरोध करने पर विदेशी मीडिया द्वारा हिंदुओं के लिए असहिष्णु शब्द के इस्तेमाल पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हिंदू सहिष्णु नहीं है फिर कोई सहिष्णु नहीं है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान