चीन की हरकत को लेकर संसद में चर्चा कराए सरकार : खडगे

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 12 Dec 2022 , 23:33:30 PM
  • Share With



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने सीमा पर चीन की उकसावे की कार्रवाई पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि सरकार को इस मुद्दे पर संसद में बहस करानी चाहिए और सभी दलों को विश्वास में लेकर ज़रुरी कदम उठाने चाहिए।
खडगे ने ट्वीट किया ,“चीन ने भारतीय सेना के जवानों के साथ उकसावे की कार्रवाई की है और हमारे जवानों ने भी करारा जवाब दिया है जिसमें कुछ जवान घायल भी हुए हैं।”
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा ,“राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा देश एक है और इसका हम राजनीतिकरण नहीं करेंगे, लेकिन मोदी सरकार को ईमानदारी से चीनी घुसपैठ और एलएसी पर अप्रैल 2020 के बाद की स्थिति को लेकर मोदी सरकार को ईमानदारी से इस पर संसद में बहस कराके सभी देश को विश्वास में लेना चाहिए। हम अपने जवानों के अतुलनीय शौर्य और बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे।”

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा “भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व है। सीमा पर चीन की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। पिछले दो साल से हम बार-बार सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार केवल अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए इस मामले को दबाने में लगी है। इससे चीन का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। देश से बड़ा कोई नहीं है, लेकिन मोदी जी अपनी छवि को बचाने के लिए देश को ख़तरे में डाल रहे हैं।उत्तरी लद्दाख़ में घुसपैठ स्थायी करने की कोशिश में चीन ने डेपसांग में एलएसी से 15-18 किलोमीटर अंदर 200 स्थायी शेल्टर बना दिए, पर सरकार चुप रही।अब यह नया चिंताजनक मामला सामने आया है।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान