जासूस राजीव शर्मा सहित सभी आरोपितों को 7 दिन के रिमांड पर भेजा गया

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 22 Sep 2020 , 15:58:24 PM
  • Share With



नई दिल्ली। पत्रकार राजीव शर्मा जिसने भारत की रक्षा से जुड़े खुफिया जानकारी चीन के साथ साझा की भारत में रहकर चीन के लिए जासूसी का काम किया और बाद में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया वही राजीव शर्मा के परिवार का भी यही कहना है कि राजीव पर जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं सब झूठे व बेबुनियाद है लेकिन पुलिस ने सबूतों के आधार पर ही राजेश शर्मा को रिमांड पर लिया है जासूसी के आरोपी तो को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया है स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा नेपाली नागरिक शेर सिंह और चीनी महिला किंग शी को पटियाला हाउस की एक अदालत में पेश किया गया अदालत ने इन सभी आरोपितों को 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है वही स्पेशल सेल की तरफ से कहा गया है कि आरोपितों से कई दस्तावेज बरामद किए गए जिसमें खुफिया जानकारी हो सकती है उनका यह भी कहना है कि इन सभी आरोपितों के नेटवर्क का भी पता लगाना है इसी समक्ष में इन्हें फिर से पुलिस रिमांड के लिए सौंपा जाए इस पर अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी आरोपितों को रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस रिमांड के दौरान सभी कड़ियों और सबूतों का पता लगाने में जुट गई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान