दिल्ली के धौला कुआ में ट्रैफिक पुलिस को एक युवक को रोकना पड़ भारी, कार चालक ने पुलिसकर्मी 500 मीटर तक घसीटा

मोहिनी | रिपोर्टर
Updated: 15 Oct 2020 , 15:53:17 PM
  • Share With



 नई दिल्ली : आज कल ऐसा लगता है कि लोगो में पुलिस का डर ही ख़तम हो गया हो, ऐसा इसलिए बोला जा रहा है। क्योंकि अब लोग खुलेआम क्राइम करने से नहीं डरते, चाहे वह क्राइम आमजन के साथ कर रहे हो या पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ कर रहे हो, दिल्ली के एक वायरल वीडियो से हर कोई वांछित है। अगर आप इस विडियो के बारे में नहीं जानते तो हम बताते हैं कि क्या हैं।

इस पूरी वीडियो का मामला दरअसाल नई दिल्ली के धोला कुआ में ट्रैफिक पुलिस तैनात थी। जहा एक युवक बे मदहोश गाड़ी चला रहा था जिसे ना अपनी गाड़ी चलाने का ढंग पता था और ना ही गाड़ी की स्पीड रोड पर बे मदहोश चल रही गाड़ी को देखकर गाड़ी के आगे आते हुए ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो बे मदहोश गाड़ी चला रहे युवक ने गाड़ी नहीं रोकी और इतना ही नहीं उसने गाड़ी से कार के बीच में आए ट्रैफिक पुलिस कर्मी को अपनी गाड़ी से घसीटा। तकरीबन 500  मीटर तक गाड़ी चला रहे युवक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को अपनी गाड़ी से रलोंदने की कोशिश की ट्रैफिक पुलिस कर्मी गाड़ी के बोनट पर गिर गया और अपनी जान बचाते हुए गाड़ी के बोनट को पकड़ लिया।

तकरीबन 500  मीटर की दूरी के बाद वह गाड़ी से गिर गया। और उनकी जान बाल बाल बच गई। जिसके बाद गाड़ी चला रहा युवक फरार हो गया लेकिन तक़रीबन कुछ दूरी पर गाड़ी चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई कि कैसे गाड़ी चला रहा युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटता रहा। आरोपी की पहचान  सुभम के तौर पर हुई है आरोपी के साथ उसका दोस्त राहुल भी मौजूद था आरोपी उत्तम नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।दिल्ली पुलिस ने कार सवार शुभम और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान