दिल्ली में बुधवार को मनाई जाएगी बकरीद, जमकर हुई बकरों की खरीददारी

पब्लिक एशिया | विशेष संवाददाता
Updated: 20 Jul 2021 , 19:36:04 PM
  • Share With



नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में बकरीद बुधवार को मनाया जाएगा। दिल्ली में लोग घरों में बकरीद की नमाज अदा करेंगे। बकरीद से एक दिन पहले जामा मस्जिद इलाके में जमकर बकरे बिके। इस दौरान आखिरी दिन होने के कारण बकरों के दामों में गिरावट भी देखने को मिली। वहीं, जामा मस्जिद के सामने मंडी लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि आखिरी दिन उन्होंने 40 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के बेकरे बेचे हैं। इसे खरीदने के लिए कई लोग मोलभाव करते हुए दिखे। हालांकि, शाम शाम होते होते बकरों का बाजार भी पूरी तरह से सिमट गया।

बुधवार को बकरीद के मौके पर जामा मस्जिद समेत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सामूहिक नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। ऐसे में लोग अपने घरों में ही परिवार के सदस्यों के साथ नमाज पढ़ेंगे। ईद की नमाज के बाद ही बकरे समेत अन्य पशुओं की कुर्बानी दी जाएगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान