दिल्ली में मौसम सुहावना,बारिश की आहट

Swati Verma | Public asia
Updated: 10 Jul 2022 , 14:00:46 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आसमान में बादल छाये रहने के साथ शीतल हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया है और अनुमान है कि हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के लिए सामान्य है, जबकि सापेक्ष आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।" राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान