दूध के कंटेनर से कर रहे थे शराब की तस्करी, गिरफ्तार

पब्लिक एशिया | विशेष संवाददाता
Updated: 18 Jul 2021 , 19:13:34 PM
  • Share With



नई दिल्ली संवाददाता। दूध के कंटेनर और अमेजान के बैग में हरियाणा से अवैध शराब ला रहे शराब तस्कर को डेरा गांव इलाके से फतेहपुरबेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से क्वार्टर शराब की 390 बोतलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान गुरुग्राम निवासी चंद्रभान के रूप में की गई है।दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 16 जुलाई को एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम डेरा गांव इलाके में गश्त कर रही थी। तभी एक युवक हरियाणा नंबर की बाइक से आता दिखाई पड़ा। उसके कंधे पर अमेजान डिलीवरी का बैग था, साथ ही बाइक पर दूध के दो बड़े कंटेनर भी थे, मगर पुलिस वालों को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन उसे दबोच लिया गया। बरामद शराब से हरियाणा में बेची जा सकती थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पहले से भी शराब तस्करी के चार मामले दर्ज हैं।

रकम वापस न देने पर काट दिया था शख्स का गला पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

इधर, पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके के रहने वाले शहजाद नामक शख्स की सिर काटकर की गई हत्या की गुत्थी को शाहदरा जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित रियासत, इसके दोस्त जावेद को गिरफ्तार किया है। रियासत का भांजा नदीम अभी फरार चल रहा है। उधार के 25 हजार रुपये वापस न देने पर रियासत ने अपने दोनों सहयोगियों के साथ मिलकर शहजाद को कार में अगवा कर उत्तर प्रदेश ले जाकर हत्या कर दी थी। परिवार ने सीमापुरी शवदाह गृह के बाहर सड़क पर शव रखकर 21 घंटे प्रदर्शन किया, आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार रात को शव को दफनाया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान