दो से तीन फोटो में खेल सकते है हम लोग खबर में

--विजय कुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 09 Mar 2021 , 22:01:07 PM
  • Share With




-“इंडिया खेलो फुटबॉल” का संदेश, “आप खेलो, मौका हम देंगे”
- मगर कोरोना को से बिना बचे कैसे खेलेंगे।
-गिनती के लोगों ने लगाया था माॅक्स।
-आयोजकों ने बच्चों की जिंदगी से किया खिलवार्ड।
-प्रधानमंत्री के कोरोना संदेश को भी अनदेखा करते रहे आयोजक।

--विजय कुमार
नई दिल्ली,9 मार्च। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ओर से आईकेएफ के दिल्ली टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को किया जाएगा। इंडिया खेलो फुटबॉल जो कि फुटबॉल में दिलचस्पी रखने वाले भारत के बच्चों के विदेश में इंटरनेशनल लेवल पर फुटबॉल खेलने के सपने को पूरा करने मौका देगा। जिसका नारा है“आप खेलो, मौका हम देंगे।“
लेकिन यह मौका तो तभी मिल सकेगा, जब सबकुछ ठीक रहेगा। क्योंकि उक्त संस्था का द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तो यह दिखाई दे रहा है कि कोरोना दूर-दूर तक नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि इस सम्मेलन में नाममात्र के अधिकारियों और बच्चों ने माॅक्स लगाया हुआ था। जबकि प्रधानमंत्री लगातार कहते आ रहें है कि दवाई है जरूरी तथा दूरी भी है जरूरी। मगर आयोजकों को प्रधानमंत्री का यह संदेश कम से कम सुनाई तो नहीं दे रहा है।
फुटबाल का यह कार्यक्रम दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर रविवार को किया गया था। जहां सैकडों की संख्या में दिल्ली और एनसीआर के बच्चों को फुटबाल देने के नाम पर बुलाया गया। लेकिन कुछ बच्चों के बाद आयोजकों के पास फुटबाल ही समाप्त हो गई। जिससे वहां आए बच्चों के हाथ निराशा लगी। हालांकि बताया यह गया था कि कार्यक्रम दिल्ली के बच्चों के लिए आयोजित किया गया है। मगर कार्यक्रम में दिल्ली से बाहर के भी बच्चे शामिल किए गए। जिनको खेल मंत्री किरन रिजजू और फुटबाल स्टार भाईचुंग भूटिया ने फुटबाल देकर खानापूर्ति की।  
देश भर से फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल के फैंस ने एक साथ आकर फुटबॉल के उभरते हुए खिलाड़ियों को सामने लाने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है, जिसे जनआंदोलन भी कहा जा सकता है।आईकेएफ भारतीय लड़कों (अंडर 14)और लड़कियों (अंडर 16) के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाने के अपने मिशन पर है, जिससे वह प्रोफशनल फुटबॉल खिलाड़ी बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें। आईकेएफ की कोर टीम के सदस्य पारस मेहंदीरत्ता, जो स्पोटर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद अमेरिका से लौटे है, उनका यह प्रयास सराहनीय है। जिसके तहत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में 13 से 14 मार्च तक फुटबाल टूर्नामेंट का भी आयोजन कर रहा है। जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।नेशनल फाइनल के बाद चुने हुए खिलाड़ियों को यूरोप जाने का मौका मिलेगा और उन्हें वहां यूरोपियन क्लब के सामने फ्री ऑफ कॉस्ट अपनी प्रतिभा का नजारा पेश करने का मौका मिलेगा। दिल्ली इवेंट के बाद कई और जगहों पर टूर्नामेंट खेले जाएंगे, जिसमें उत्तरी जोन में उत्तर प्रदेश से कानपुर, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के कई शहर शामिल हैं। हर जोन के बेस्ट खिलाड़ी को चुनकर उसे नैशनल टूर्नामेंट के लिए मुंबई भेजा जाएगा। नैशनल टूर्नामेंट मुंबई में 15 अक्टूबर 2021 को होगा।
लेकिन आयोजकों द्वारा बच्चों से कोरोना के साथ खेला जाना दुर्भाग्य पूर्ण ही कहा जाएगा। वैसे भी जब जिन्दगी रहेगी तो खेल होगा ना!





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान