नोएडाः जिला अस्पताल में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी, अब मुफ्त में करवा सकेंगे फिजियोथेरेपी

पब्लिक एशिया | विशेष संवाददाता
Updated: 18 Jul 2021 , 19:22:42 PM
  • Share With



नोएडा संवाददाता। अब जिले के मरीजों को फिजियोथेरेपी के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। मरीजों की सुविधा के लिए सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी विंग शनिवार को शुरू हो गई है। अस्पताल की सीएमएस ने चार्ज छोड़ने से पहले अस्पताल में अपने अंतिम दिन के कार्यकाल में फिजियोथेरेपी विंग का शुभारंभ किया।कोरोना काल में जिम, पार्क बंद होने व वर्क फ्रॉम होम ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है। दिनभर कुर्सी व बिस्तर पर गलत तरीके से बैठने व अन्य शारीरिक गतिविधियां कम हो जाने के कारण लोग मानसिक तनाव के साथ रीढ़ की हड्डी, जोड़ों में दर्द, सर्वाइकल संबंधी बीमारी की जद में आ गए हैं।

ऐसे मरीजों को उपचार के लिए फिजियोथेरेपी की जरूरत होती है जबकि सरकारी अस्पताल में अबतक इसकी पर्याप्त सुविधा नहीं थी। जिला अस्पताल में दो फिजियोथेरेपिस्ट है, लेकिन उपकरण के अभाव में दोनों आर्थोपेडिक ओपीडी में ड्यूटी करते थे।अस्पताल में फिजियोथेरेपी करने के लिए मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उनकी सुविधा के लिए अस्पताल में फिजियोथेरेपी की निश्शुल्क सुविधा शुरू की गई है। मरीजों को इससे काफी राहत मिलेगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान