प्रदूषण से लड़ने के लिए शुरू होगा महाअभियान अरविंद केजरीवाल

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 05 Oct 2020 , 16:27:24 PM
  • Share With



नई दिल्ली। दिल्ली में वैसे भी प्रदूषण ज्यादा होता है कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में वाहनों का चलन कम हो चुका था लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया ने सभी वाहनों को चलन की गति मिलाया है जिससे कि दिल्ली में प्रदूषण की संभावना बढ़ती जा रही है सर्दी में राजधानी की हवा को जहरीला बनाने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदूषण के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत करेंगे।

इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी गोपाल जी का कहना है कि सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में सभी विभागों और एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इसके बाद प्रदूषण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की जाएगी बैठक में पर्यावरण, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली विकास प्राधिकरण, पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी शामिल होंगे 

गोपाल राय जी का कहना है कि बैठक में मुख्यमंत्री संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली में हो रहे प्रदूषण के कारण और उसकी रोकथाम के उपायों को लेकर चर्चा करेंगे और इस दौरान विभागों को उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले कारण खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे साथ ही सभी का संकल्प है कि पिछली बार 25 फ़ीसदी प्रदूषण कम किया गया था और इस बार इससे कहीं ज्यादा प्रदूषण कम करने में सफलता पाई जाएगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान