ब्लैक फंगस दवा स्टॉक पर विवरण साझा करे दिल्ली सरकार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 20 May 2021 , 20:52:09 PM
  • Share With



नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा की कमी के मुद्दे पर जवाब देने को कहा है, जो कोरोना महामारी से उबरने वाले लोगों को प्रभावित कर रहा है।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा को सरकार द्वारा रखे गए स्टॉक के विवरण से अदालत को अवगत कराने के लिए कहा।

अदालत ने केंद्र से यह भी कहा कि वह राज्यों को दवा की आपूर्ति में सामना कर रहे ‘अड़चनों’ की भी जानकारी दे।

ब्लैक फंगस या दूसरे शब्दों में कहें तो वकील राकेश मल्होत्रा ​​ने म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए दवा एम्फोटेरिसिन बी की कमी का मुद्दा उठाया था। श्री मल्होत्रा ने बीमारी के लिए दवा की मांग के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में पारित एक आदेश का भी उल्लेख किया।

युगल पीठ ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से पूछा कि जब स्थानीय स्तर पर दवा का निर्माण किया जा रहा है तो एम्फोटेरिसिन बी दवा की आपूर्ति में अचानक कमी कैसे हो सकती है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान