भोपाल दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आग

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 17 Jul 2023 , 16:52:46 PM
  • Share With



भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन आने वाली 20171 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज हादसे का शिकार होने से बच गई।
यह ट्रेन सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से अपने निर्धारित समय से एक मिनट विलंब से यानी सुबह 5.41 बजे रवाना हुई थी। करीब 7 बजे कर 4 मिनट पर यह गाड़ी गंज बसौदा से आगे बीना की ओर अपनी पूरी गति से दौड़ रही थी, तभी कोच सी-14 के नीचे बैटरी बॉक्स में आग लग गई। इस पर ट्रेन को कुरवाई किठौरा स्टेशन पर रोका गया और रेलकर्मियों ने अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया। स्टेशन पर एक दमकल गाड़ी भी बुला ली गई।बाद में बैटरी बॉक्स को बदला गया। करीब तीन घंटे के बाद गाड़ी को धीमी गति से रवाना किया गया।

रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार इस घटना में यात्री सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था। सभी यात्रियों के लिए खाने पीने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। गाड़ी के हज़रत निजामुद्दीन शाम साढ़े चार बजे तक पहुंचने की संभावना है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान