मलेशिया के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री तथा रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 10 Jul 2023 , 19:06:33 PM
  • Share With



मलेशिया की यात्रा पर गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को वहां के प्रधानमंत्री , विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ अलग-अलग मुलाकात कर दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के बारे में विस्तार से बातचीत की।
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ कुआलालंपुर में मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह श्री इब्राहिम के सकारात्मक दृष्टिकोण तथा भारत- मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ बनाने की उनकी रूचि की सराहना करते हैं। श्री सिंह ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं भी दी।
मलेशिया के रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, “ रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन के साथ कुआलालंपुर में बैठक अच्छी रही। हमने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की और भारत- मलेशिया रक्षा सहयोग के चौथे दशक के रोड़मैप पर चर्चा की। ”

दोनों नेताओं ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग बढाने पर भी बातचीत की। दोनों मंत्रियों ने मलेशिया-भारत रक्षा सहयोग समिति की इस महीने भारत में होने वाली बैठक पर भी सहमति व्यक्त की। उन्होंने दोनों देशों के बीच 1993 में रक्षा क्षेत्र में सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापन में संशोधन को भी पत्रों का आदान प्रदान कर मंजूरी दी।
सिंह ने मलेशिया के विदेश मंत्री डा जम्बरी अब्दुल कादिर से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देश भारत- मलेशिया सामरिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के पक्षधर हैं।
सिंह मलेशिया की आधिकारिक यात्रा पर रविवार देर रात कुआलालंपुर पहुंचे थे जहां उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान