मौत की इमारत: वेयरहाउस का मैनेजर गिरफ्तार

पब्लिक एशिया | विशेष संवाददाता
Updated: 20 Jul 2021 , 20:04:44 PM
  • Share With



गुरुग्राम: गांव ख्वासपुर में एक वेयरहाउस के परिसर में बनी तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत के मामले में फरुखनगर थाना पुलिस ने वेयरहाउस के मैनेजर कृष्ण कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वेयरहाउस व इमारत का मालिक रविद्र कटारिया फरार है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने कहा उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं मलबे में दबने के बाद बचाव व राहत दल द्वारा जिदा निकाले गए व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

गुरुग्राम के रहने वाले रविद्र कटारिया का वेयरहाउस है। इसी परिसर में तीन मंजिला इमारत बनाई गई थी, जिसमें वेयरहाउस में कार्यरत कर्मचारी किराए पर रहते थे। इमारत जर्जर होने के चलते जैक लगा कर नए पिलर बनाए जाने थे। रविवार शाम सात बजे पूरी इमारत ढह गई। मलबा गिरने से पहले विजय व एक अन्य व्यक्ति बचकर बाहर आ गया था। जबकि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिला निवासी रोबिन (22), भिवानी निवासी प्रदीप कुमार (36) तथा टोनी भारद्वाज की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला निवासी प्रदीप चौधरी को रात में ही जिदा निकाल लिया गया था। उनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने विजय की शिकायत पर रविद्र और कृष्ण कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना पर संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मृतकों के स्वजन को दो लाख तथा घायल व्यक्ति को एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जल्द ही सहायता राशि स्वजन को दे दी जाएगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान