विकास दुबे का घर खंगाले पर मिला तमंचा गोला बारूद

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 25 Sep 2020 , 19:11:10 PM
  • Share With



विकास दुबे का तो इतिहास बच्चा बच्चा जनता है विकास दुबे कुख्यात मुजरिम जिसने कानपुर कांड में आठ पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया इसके बात विकास दुबे की बेनामी संपत्तियों का जिक्र सुर्खियों में होने लगा और पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल जारी रखें और तब से लेकर अब तक यही माना जाता है कि बिकरू गांव में विकास दुबे का मकान पुलिस ने ढहा दिया था लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि पुलिस ढहे हुए मकान का मलबा हटवाने के लिए जेसीबी का उपयोग कर सारे मलबे को हटवाया आर्म्स एक्ट की धाराओं में दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि 4 जुलाई को मुखबिर से पता चला कि विकास के घर में दीवारों को क्लिक करके उन्हें हथियार छुपाए जाते हैं और ऊपर से बिना चिनाई के इंटर लगाकर ऐसे ढका जाता है कि किसी को भनक तक नहीं लगी जिसके अंदर से गोला बारूद भी मिला सूचना पर पुलिस टीम विकास के घर पहुंची तो वहां दर्जनों स्थानों पर गड्ढे बने दिखे।

ऐसे में पुलिस ने जेसीबी द्वारा खुदाई करवाई तो पाया कि तमंचा बरामद हुए और एफ आई आर में पुलिस ने दीवारों को खंगाला तो झज्जर हुई छाते खुद-ब-खुद नीचे गिर गई और तलाशी लेने के लिए ही जेसीबी से सारा मलवा हटवाया गया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान