समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां बिना भाषण दिए मसूरी से लौटे ओवैसी

पब्लिक एशिया | विशेष संवाददाता
Updated: 15 Jul 2021 , 19:20:40 PM
  • Share With



 गाजियाबाद: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बृहस्पतिवार को मसूरी पहुंचे। इस दौरान उनको देखने व सुनने के लिए हजारों समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई। लोग एक दूसरे पर गिरने लगे। इससे कुर्सियां टूट गई और कुछ लोग चोटिल भी हुए। अव्यवस्था देख ओवैसी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ करने के तुरंत बाद बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से लौट गए।

आवैसी की पार्टी के डासना नगर पंचायत चेयरमैन हाजी आरिफ धौलाना विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने मसूरी में पार्टी कार्यालय बनाया है। बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे ओवैसी द्वारा कार्यालय का शुभारंभ कराने का कार्यक्रम था। लिहाजा सुबह आठ बजे से ही एनएच नौ पर ओवैसी के स्वागत के लिए हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब साढ़े 11 बजे ओवैसी का काफिला मसूरी पहुंचा। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए। ओवैसी के सुरक्षाकर्मी मुश्किल से उन्हें भीड़ के बीच से कार्यालय तक लेकर पहुंचे। कार्यालय पर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लोगों ने अव्यवस्था फैला दी। धक्की-मुक्की होने लगी। कार्यक्रम में कई लोग एक-दूजे के नीचे दबकर चोटिल हो गए और कुर्सियां टूट गईं। औवेसी दो मिनट में ही बिना भाषण दिए लौट गए। पुलिस ने भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया, जिसके बाद वाहन चालकों को राहत मिली। 10 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गए लोग : ओवैसी को देखने के लिए लोग 10 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गए। ज्यादातर समर्थक हाथ में मोबाइल लेकर ओवैसी के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। सेल्फी व वीडियो बनाने के चक्कर में लोग एक-दूजे को पीछे धकेल रहे थे। बेकाबू भीड़ को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को कई बार लाठियां फटकारनी पड़ी। कानून व्यवस्था को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान