सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर का समापन और रिपोर्ट वितरण समारोह

पब्लिक एशिया | विशेष संवाददाता
Updated: 18 Jul 2021 , 17:50:44 PM
  • Share With



पब्लिक एशिया ब्यूरो 

नोएडा :सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा महिलाओं में अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर के लिए एक जांच शिविर भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के सहयोग से नोएडा के सरफाबाद गांव में 10 व 11 जुलाई 2021 को आयोजित किया गया था। इसका समापन और रिपोर्ट वितरण समारोह 18 जुलाई 2021 (रविवार) को राधा कृष्णा फार्म हाउस सेक्टर 70 नोएडा में आयोजित किया गया। इस समापन समारोह मे भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल एवम जम्मू के प्रेसिडेंट डॉ. वाई के गुप्ता व भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक डा. बलबीर तलवार द्वारा लाभार्थियों को जांच रिपोर्ट का वितरण किया गया। डॉ गुप्ता और डॉ तलवार ने लाभार्थियों को संबोधित करने के साथ साथ सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा भविष्य में संयुक्त रूप से और अधिक कैंप के माध्यम से लोगो में जागरूकता पैदा करने पर बल दिया।

सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया कि सरफाबाद एरिया में संस्था के स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर स्वास्थ्य हिस्ट्री और वर्तमान स्वास्थ्य के आधार पर 300 महिलाओ का चयन करके स्वास्थ्य शिविर में उनकी जांच की। ये भी बताया गया कि जिन लाभार्थियों की जांच रिपोर्ट में कैंसर की संभावना आई है संस्था द्वारा इन लाभार्थियों के उचित इलाज के लिए मार्गदर्शन करेगी। इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. वीना गुप्ता,  पूर्व विभागाध्यक्ष, रेडियोथिरेपी डिपार्टमेन्ट, सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली, डॉ बी डी चौधरी, प्रोफेसर, ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट, एम्स नई दिल्ली एवं प्रसिद्ध जेंनेटिक्स विशेषज्ञ डॉ जी पी दास, एम्स नई दिल्ली द्वारा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए परामर्श प्रदान किया गया।

सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन की  अध्यक्ष अंचल भारद्वाज , सचिव तृप्ति सक्सेना व सदस्य बिंदु ने गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त संस्था के सलाहकार जितेंद्र भारद्वाज अपर निदेशक संसद भवन, समाजसेवी योगेंद्र यादव व संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा इस स्वास्थ्य संबंधी शिविर की सफलता में विशेष योगदान के लिए आभार प्रगट किया गया। सभी लाभार्थियों ने सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा किए गए जनसेवा की कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में उनके गांव में ऐसे और अधिक कैंप आयोजित किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ प्राप्त हो सके।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान