ड्राइवर व परिचालक मार्च से सैलरी ना मिलने पर बस अड्डा पहुंचे

पब्लिक एशिया | पब्लिक एशिया न्यूज़
Updated: 01 Oct 2020 , 14:29:04 PM
  • Share With



नोएडा/ 22 मार्च से देश में कोरोना वायरस का कहर जारी था इस दौरान लोगों ने अपनी आजीविका  खोदी कई वाहन चालक घर बैठ गए उनकी सैलरी रोक दी गई।नोएडा जोकि देश में कोरोना का कहर होने के कारण 22 मार्च को पूरे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकडाउन कर दिया था जिसको लेकर सभी के कामकाज बंद हो गए थे और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनलॉक डॉन की शुरुआत की तो आदेशानुसार किसी को काम से ना निकालने और सैलरी ना रोकने का वादा करते हुए सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट कंपनियों को सूचित किया था जिसको लेकर नोएडा सिटी बस के ड्राइवर मार्च से अपने घरों में बैठकर नौकरी का इंतजार कर रहे हैं जोकि ना ही तो उन्हें गवर्नमेंट द्वारा सैलरी दी जा रही है और ना ही उन्हें काम पर रखा जा रहा है और ड्राइवर घरों में रहकर अपने परिवार का कैसे पेट भरे जिसको लेकर सभी लोग भुखमरी की कगार पर नहीं सिटी बस सेवा की बसें चलाई जा रही हैं और ना ही घर बैठे ड्राइवरों को नौकरी पर बुलाया जा रहा है इसको लेकर लगातार वह अपनी मांग रखते हुए सैलरी और नौकरी के लिए बराबर बस डिपो सेक्टर 90 के चक्कर काट रहे हैं जिनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है और कोई भी उनको नौकरी पर आने के लिए समय निश्चित नहीं किया जा रहा है





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान